दन्तेवाड़ा

दीनदयाल के विचार आज भी प्रासंगिक
25-Sep-2021 8:52 PM
   दीनदयाल के विचार  आज भी प्रासंगिक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 25 सितंबर। जिले के कुआकोंडा मंडल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती गरिमामय तरीके से मनाई गई। इस दौरान वरिष्ठ नेता रामबाबू गौतम ने पं. दीनदयाल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की।

इसके उपरांत उन्होंने अपने संबोधन में पं. उपाध्याय को दार्शनिक और सामाजिक चिंतक निरूपित किया। उन्होंने श्री उपाध्याय के अंत्योदय के उद्धार संबंधी अवधारणा को आज भी प्रासंगिक बताया। जिस पर चलकर भाजपा विश्व का सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में खड़ा हो सका।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष सोमड़ू कोर्राम, नंदलाल नाग, गोविंद तिवारी, ध्रुवा कुंजाम, रंजना कश्यप और भीमा कवासी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news