बस्तर
टीटीएफ प्रदर्शनी में लगेगा आमचो बस्तर का स्टॉल
10-Sep-2021 6:33 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 10 सितम्बर। जिला प्रशासन बस्तर के द्वारा आमचो बस्तर पर्यटन पहल के तहत् कोलकाता में आयोजित टीटीएफ प्रदर्शनी में आमचो बस्तर का स्टॉल लगाया जा रहा है। जिसके माध्यम से बस्तर जिले के पर्यटन के विभिन्न सेवाओं को दूसरे राज्यों के टूर ऑपरेटर्स, ट्रेवर्ल्स एजेण्ट के समक्ष बढ़ावा देने का भरपूर मौका मिलेगा। इसमें शामिल होने के लिए पर्यटन समिति के सदस्यों का दल आज जगदलपुर रेल्वे स्टेशन से रवाना हुए। देश के पर्यटन स्थलों के व्यापक प्रचार प्रसार के साथ उनके विकास के लिए विचारों के आदान-प्रदान के लिए कोलकाता के नेताजी स्टेडियम में 10 से 13 सितम्बर तक टीटीएफ प्रदर्शनी आयोजित किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे