‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 सितंबर। प्राथमिक शाख समिति भसेरा धान खरीदी केंद्र को डबल खरीदी केंद्र बनाए जाए के मांग को लेकर जिला सभापति श्रीमती मधुबाला रात्रे व जनपद सभापति अर्चना डॉ. दिलीप साहू ने सहकारिता खाद्य व गरियाबंद जिला के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से सौजन्य मुलाकात कर की।
सभापति द्वय ने मंत्री भगत से भसेरा धान खरीदी केन्द्र को डबल करने आग्रह किया। साथ ही सोसायटी की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि लगभग 2000 पंजीकृत सदस्यों की संख्या है। साथ ही वर्ष 2020-21 में लगभग 75000 कुंटल धान खरीदी हुआ है। धान खरीदी केंद्र बिनोरी भाठा से कुछ गांव की दूरी 13 से 15 किलोमीटर होने के कारण किसान भाई समय पर धान नही ला पाते साथ ही लगेज भाड़ा भी ज्यादा देना पड़ता है।
सारी बातों को मंत्री ने गम्भीरता पूर्वक सुनते हुए आगे कार्रवाई के लिए डिप्टी कलेक्टर शेटे को पत्र दिए और कहा कि खाद्य मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन पत्र कार्यवाही करने अग्रेसित करने आदेशित किया और आश्वस्त किया कि धान खरीदी जरूर डबल होगा। इस दौरान क्षेत्र के कृषक व जिला साहू संघ गरियाबंद महासचिव डॉ.दिलीप साहू भी मौजूद थे।