‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 4 सितंबर। स्वास्थ्य व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव के दिल्ली प्रवास से लौटने पर गरियाबंद जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राकेश तिवारी ने उनके निवास में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने फिंगेश्वर क्षेत्र के विकास के संबंध में चर्चा के अलावा छग संविदा ग्रामीण चिकित्सा सहायकों आर.एम.ए. के नियमितीकरण पर भी चर्चा कर उनकी ओर से एक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और गरियाबंद जिले में दौरे पर आने का न्यौता भी दिया।