‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 17 अगस्त। जनपद पंचायत छुरा के अन्तर्गत कृषि एवं उद्यानिकी विभाग छुरा के द्वारा कृषकों को नि:शुल्क बीजों का वितरण किया गया।
ज्ञात हो कि जनपद पंचायत छुरा के अन्तर्गत जनपद क्षेत्र 18 के आश्रित पंचायत देवरी के ग्राम विजयपुर के कृषकों को नि:शुल्क बीजों का वितरण किया गया।
कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य व सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश प्रतिनिधि नीलकंठ सिंह ठाकुर थे। अध्यक्षता देवरी पंचायत के सरपंच अशोक सिंह ठाकुर ने किया। विशेष अतिथि बतौर युवा सामाजिक कार्यकर्ता दीलिप ठाकुर, उद्यानिकी विस्तार अधिकारी अनिल साहू, कृषि विभाग के क्षेत्रिय आरईओ अलका धु्रव उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि नीलकंठ सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार की मंशा है कि दलहन, तिलहन और सब्जी के खेती को बढ़ावा देना है। हम सभी कृषकों को धान के साथ साथ दलहन, तिलहन और सब्जी की भी खेती करनी चाहिए। सब्जी में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व मिलता है। कुपोषण से संपोषण की ओर बढ़ सकते है। सरपंच अशोक ठाकुर ने कृषको को उत्पादन करने की प्रेरणा दी तथा कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया।
लाभांवित कृषकों में थानू राम सोनवानी पंच, सेवक राम ठाकुर दीलिप ठाकुर, धर्मेन्द्र धु्रव, शालिक मनोज, द्वारका, बींसंतीन, तोरन बाई, गिरिधारी, जोहत राम, श्यामलाल, हिरन, बहुर, बिसनाथ, सेमलाल, अशोक, बृजलाल, भगवान, लतेलू, नरसिंग, रमेश्वर, मोहन, गणेश, लेख सिंग सहित देवरी पंचायत के आश्रित ग्राम विजयपुर, बिरोडार चरौदा के किसान उपस्थित थे।