नवापारा-राजिम, 17 अगस्त। नगर के मैडम चौक में पार्षद एवं सभापति संध्या राव ने अपनी गोद में साढ़े तीन वर्ष की कृतिका कंसारी पिता गोविंदा कंसारी के कर कमलों से तिरंगा फहराया। उनके साथ दस माह के शिशु मिलय दुग्गड़ पिता नीलम दुग्गड़ उपस्थित थे। इस अवसर पर पार्षद संध्या राव ने कहा कि देश के अमर वीर शहीदों की शहादत से भारत देश आजाद हुआ था, आज के दिन प्रतिवर्ष हम उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। शहीदों की शहादत बेकार ना जाए, यह हर नागरिक का कर्तव्य है। इसके लिए अपने नागरिक दायित्व व कर्तव्यों का पालन हम सब की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में आशुतोष भांडुलकर, गोपाल यादव प्रधान पाठक आदर्श शासकीय नवीन प्राथमिक शाला, समाजसेवी उत्तम गोलछा, सलीम वारसी, राजा निर्मलकर, तोरण, रोशन, नारायण, अमित, लोमस, संतु, पारस महादेव, शिव सहित नवकार पब्लिक स्कूल व आसपास के अन्य स्कूल के विद्यार्थियों की सीमित उपस्थिति रही।