नवापारा-राजिम, 16 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन नगर के वार्ड नं. 2 स्थित प्राथमिक शाला में ध्वजारोहण किया और शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहीदों की बदौलत हमें आजादी मिली है। उनकी कुर्बानी को हम जन्म जन्मांतर तक याद रखेंगे। भारत के कुछ महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस, महात्मा गाँधी, जवाहरलाल नेहरु, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद आदि ये प्रसिद्ध देशभक्त थे, जिन्होंने अपनी जीवन के अंत तक भारत की आजादी के लिये कड़ा संघर्ष किया। यह आजादी का पर्व हम सबके लिए बहुत ही उत्साह के साथ जश्न मनाने का दिन है, लेकिन इस कोरोना संक्रमण और शासन के आदेशानुसार हम स्वतंत्रता दिवस का पर्व सादगी के साथ मना रहे हैं। कोरोना संक्रमण काल अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए सभी को शासन के निर्देशो का कड़ाई से पालन करना है।
श्री देवांगन वार्ड नं. 4 में पहुंचे कर लोगों को मास्क एवं पौधों का वितरण किया और लोगों को पर्यावरण बचाने अधिक से अधिक पौधरोपण करने कहा। वहीं पिछले दिनों सडक़ दुर्घटना में मृत वार्ड नं 4 निवासी राजेश देवांगन की पत्नी व माँ से मुलाकात कर ढांढस बांधया। श्री देवांगन ने परिजनों को हर संभव मदद करने की बात कही। मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं तथा उनकी परवरिश में अभी परिवार वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। देवांगन ने परिवार के हर मुसीबत पर सामने खड़े रहने की बात कही। उन्होंने तहसीलदार के सामने मृतक के परिवार को ले जाकर हर संभव प्रशासनिक तत्कालिक मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान उनके साथ ईश्वरी देवांगन, भूषण सोना, धीरज साहू, प्रितेश साहू, वीरेंद्र साहू, प्रतीक शर्मा, रजत राजपूत, इमरान सोलंकी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।