बस्तर

पारदर्शिता के साथ निर्माण कराने का आश्वासन
30-Jul-2021 9:16 PM
पारदर्शिता के साथ निर्माण कराने का आश्वासन

   गोल बाजार काम्पलेक्स के पुनर्निर्माण पर कलेक्टर ने ली कारोबारियों की बैठक    

जगदलपुर, 30 जुलाई। कलेक्टर रजत बंसल ने जगदलपुर शहर के पुराने एवं प्रमुख व्यापारिक केन्द्र गोल बाजार काम्पलेक्स के पुनर्निर्माण के संबंध में आज कलेक्टोरेट के आस्था कक्ष में गोल बाजार के व्यापारियों एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों की बैठक लेकर सुझाव लिये। बैठक में इस स्थान पर पार्किंग व्यवस्था, दुकानों की आकार एवं लागत आदि के संबंध में चर्चा की गई।

श्री बंसल ने व्यापारियों की सहमति से तथा पूरी पारदर्शिता के साथ काम्पलेक्स के पुनर्निर्माण के कार्य को पूरा करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने गोल बाजार के व्यापारियों को इस कार्य को पूरा कराने में आपसी समन्वय बनाने तथा एक सप्ताह के भीतर आर्किटेक्ट के साथ बैठक आयोजित कर अपना सुझाव देने को कहा। बैठक में सहायक कलेक्टर सुरूचि सिंह, आयुक्त नगर निगम प्रेम पटेल, एसडीएम जीआर मरकाम सहित चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि एवं गोल बाजार के व्यापारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर ने कहा कि सभी के सहमति से गोल बाजार में सर्वसुविधायुक्त व्यापारिक काम्पलेक्स  का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन की मंशा है कि निर्माण कार्य के कारण व्यापारिक गतिविधियां प्राभावित न हो। निर्माण के दौरान भी व्यापारियों का कारोबार चलता रहे, इसकी भी व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित व्यापारियों से निर्माण कार्य के संबंध में राय ली एवं उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news