रग्बी बालक वर्ग में रायपुर संभाग को कांस्य
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,21 सितंबर। 24 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन आऊटडोर स्टेडियम बलौदाबाजार में दिनांक 17 से 20 सितंबर तक हुआ। इसमें खेल रग्बी, कुराश तथा फेंसिंग का आयोजन किया गया। इसमें रायपुर संभाग की टीम में महासमुंद जिले के खिलाडिय़ों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुस्दा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरिंग, तुमगांव, महासमुंद के खिलाड़ी शामिल हैं।
रग्बी 14 वर्ष बालक वर्ग में यथार्थ पटेल पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल तुमगांव, भूपेंद्र साहू, मनीष चौधरी स्वामी आत्मानंद इंगलिश मीडियम स्कूल तुमगांव, देवेश साहू शासकीय मिडिल स्कूल तुमगांव, 14 वर्ष बालिका वर्ग में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुषदा से हर्षिका ध्रुव, ईशा पहाडिय़ा, शासकीय मिडिल स्कूल तुस्दा बागबाहरा से धारिनी खडिय़ा, शासकीय मिडिल स्कूल से सेजल टंडन, शासकीय अपर प्राइमरी गल्र्स स्कूल भोरिंग से विभूति आंवले शामिल हुए।
कुराश 14 वर्ष बालक वर्ग में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुस्दा से शुभम् साहू, 14 वर्ष बालिका में लीना पटेल, 19 वर्ष बालक वर्ग में डागेश्वर, 19 वर्ष बालिका वर्ग में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद से योगिता चयनित हुए। फेंसिंग खेल में 14 वर्ष बालक वर्ग में गिरवर साहू पब्लिक स्कूल तुमगांव का चयन हुआ। रग्बी प्रतियोगिता 14 वर्ष बालक वर्ग में रायपुर संभाग की टीम कांस्य पदक जीतने में सफल रही। इस टीम में रायपुर जोन से मनीष, यथार्थ, पुष्पेंद्र और देवेश का प्रदर्शन मैच में अच्छा रहा।
कुराश खेल 14 वर्ष बालिका वर्ग में महासमुंद जिले की लीना पटेल पिता तोरण लाल पटेल शासकीय उ.मा.वि. तुस्दा बागबाहरा रायपुर जोन से खेलते हुए बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर व दुर्ग संभाग से मैच जीतकर स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहीं। कुराश 19 वर्ष बालक वर्ग में डागेश्वर पिता ईश्वर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुष्दा ने रायपुर संभाग से खेलते हुए कांस्य पदक जीतने में सफल रहे।
चयन व पदक जीतने पर जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज धृतलहरे, अंजली बरमाल सहायक क्रीड़ा अधिकारी, शाला परिवार पब्लिक स्कूल तुमगांव प्राचार्य सुरेंद्र कुमार मानिकपुरी, रितेश अग्रवाल, हॉस्टल अधीक्षक मोहनीश वैष्णव, प्राचार्य भोरिंग एल एन दीवान, व्यायाम शिक्षक डॉ सुनील कुमार भोई व समस्त स्टॉफ, जगदीश धीवर, ओंकार निषाद, लिशांशु ने बधाई दी है।