कलेक्टर-पूर्व विधायक से मिलकर हटाने की मांग की
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,11अक्टूबर। महासमुंद जिले में संचालित नवकिरण अकादमी के नाराज विद्यार्थियों ने कलेक्टर से लिखित शिकायत कर समन्वयक को हटाने की मांग की है। छात्रों का आरोप है कि-विधायक के करीबी होने के कारण समन्वयक मनमानी करते हैं। हम यहां दूरदराज से सिर्फ परीक्षा की तैयारी करने आते हैं, लेकिन आए दिन छुट्टी से हमारी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने कुछ साल पहले आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए जिला खनिज न्यास निधि डीएमएफ फंड से स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में नवकिरण अकादमी संचालित किया जा रहा है। जहां जिले भर के छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने आते हैं।
इसी नवकिरण अकादमी के 55-60 छात्र-छात्राएं बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर विनय लंगेह से मिलकर नवकिरण अकादमी में पदस्थ समन्वयक डी बसंत राव की तानाशाही और मनमानी के विरोध में लिखित शिकायत की।
छात्रों ने बताया कि 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक 4 दिन छुट्टी, फि र 27 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 6 दिन की छुट्टी दे दी गई है। जबकि ग्रंथालय में छुट्टी कम किया जाना चाहिए। वहीं नवंबर और दिसंबर महीने में केन्द्र और राज्य शासन कई भर्ती परीक्षा आयोजित करने वाली है। जिसमें आरपीबी, एनटीपीसी, सीटीईटी, आरपीएफ, एएसआई, एडीईओ, सहायक ग्रेड 3, डाटा एंट्री ऑपरेटर, शिक्षक भर्ती और आबकारी आरक्षक भर्ती का कैलेन्डर भी जारी हो चुका है। ऐसे में हमारे लिए एक-एक दिन महत्वपूर्ण है।
छात्र-छात्राओं का आरोप है कि विधायक के करीबी होनेे के कारण शिकायत के बावजूद समन्वयक के खिलाफ कोई सुनवाई नहीं हो रही है। समन्वयक छात्रों को परेशान करते हैं। इसके पहले राज्य शासन से छात्रों ने शिकायत में कहा था कि नवकिरण अकादमी में आवश्यकता से अधिक छुट्टी रहती है। लेकिन छात्रों की बातों को अनसुना कर दिया जाता है। डिस्कसन रूम को बंद कर देना, नियमित पत्रिका और सम समायिकी पुस्तकों की कमी, समय को बढ़ाने कई बार आवेदन देने के बाद भी ध्यान नहीं देना, समन्वयक द्वारा बेवजह नियम बनाकर छात्रों को प्रताडि़त करने की शिकायत की जा चुकी है। इस मामले में कलेक्टर विनय लंगेह का कहना है कि स्टूडेंट को स्टडी में कोआर्डिनेटर को लेकर जो भी इशू है, इसके लिए सीईओ को बोला गया है। छुट्टी कैंसिल कर दिया गया है। जो भी इशू है, मौके पर जाकर शॉर्ट आउट कर लिया जाएगा।
नवकिरण अकादमी ग्रंथालय के छात्रों ने एक अकादमी संचालक समन्वयक की मनमानी और अन्य समस्याओं के सम्बंध में पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विमल चोपड़ा से भी मुलाकात कर शिकायत की है। यहां भी उन्होंने कहा है कि संचालक अपनी मनमानी करते हैं और छात्रों से अभद्र व्यवहार करते हैं। समस्याओं का निराकरण न होने पर छात्रों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। जिस पर डा.चोपड़ा ने छात्रों को आंदोलन न करने की बात कहते हुए ग्रंथालय की समस्याओं और संचालक की शिकायत का निराकरण करने का आश्वासन दिया है।
इस दौरान प्रतिभा साहू, तृप्ति चन्द्राकर, लवली साहू, नोमित सिन्हा, अवधेश गिलहरे, विपिन तिवारी, सुरेन्द्र डहरिया, मोनू चन्द्राकर, अंजली स्वामी, निलेश साहू, पुष्कर चंद्राकर, रितेश घृतलहरे, भारती मांडले, मोहन राजपूत, सन्नी चंद्राकर, टोमन भंडारी, नूमेंद्र साहू, अजय खूंटो, खुमेश साहू, शुभम चंद्राकर, रोशन ध्रुव, आकाश घृतलहरे, सौरभ चंद्राकर, हर्ष चन्द्राकर, कुणाल मेश्राम आदि उपस्थित रहे।