मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

मनेंद्रगढ़ में 50 फीट के रावण और मेघनाथ कुंभकर्ण के पुतलों का होगा दहन
11-Oct-2024 3:47 PM
मनेंद्रगढ़ में 50 फीट के रावण और मेघनाथ कुंभकर्ण के पुतलों का होगा दहन

शहडोल के कारीगरों द्वारा तैयार किए जा रहे विशालकाय पुतले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 11 अक्टूबर।
एक ओर जहां चहुंओर शारदीय नवरात्र की धूम है, वहीं दशहरा की तैयारियां भी तेज हो गई है। इस साल 12 अक्टूबर को विजयादशमीं का पर्व है। जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के हाई स्कूल ग्राउंड में 50 फीट के रावण और 15 फीट मेघनाथ के पुतले का दहन किया जाएगा।

मनेंद्रगढ़ में रावण और मेघनाथ के पुतले पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के शहडोल जिला अंतर्गत मेडक़ी के कारीगर राजा कोल और उनकी टीम में शामिल उमेश कोल, रवि कोल, दीपू और सेमलाल कोल के द्वारा तैयार किए जा रहे हैं। 

राजा कोल ने बताया कि उनके पूर्वजों के समय से दशहरा पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों को बनाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मनेंद्रगढ़ में उनके दादा के समय से दशहरा पर पुतले बनाए जा रहे हैं। दादा के बाद पिता राजू कोल के द्वारा मनेंद्रगढ़ में पुतला तैयार करने का काम अपने हाथ में लिया गया। राजा ने कहा कि वे काफी छोटे थे, जब मनेंद्रगढ़ में उनके पिता पुतला बनाया करते थे, अब वे इस कार्य में अपने पिता का हाथ बंटा रहे हैं। उनके पिता के द्वारा शहडोल में पुतला तैयार किया जा रहा है और वे मनेंद्रगढ़ में अपनी टीम के साथ 50 फीट के रावण और 15 फीट के मेघनाथ का पुतला तैयार कर रहे हैं। राजा ने कहा कि यह काफी मेहनत का काम है, हल्की सी चूक की वजह से काम दोबारा शुरू करना होता है।

ज्ञात हो कि मनेंद्रगढ़ में रावण और मेघनाथ के पुतले के दहन के दौरान लोगों की भारी भीड़ जुटती है। इस दौरान पाली से आए आतिशबाज के द्वारा आकर्षक आतिशबाजी का नजारा भी पेश किया जाता है जो दशहरा पर्व को यादगार बनाता है। वहीं भगवान श्री राम, लखन लाल, माता जानकी और वीर हनुमान के रूप में बच्चों की झांकी भी आकर्षण का केंद्र होती है।


अन्य पोस्ट