मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

दुर्गोत्सव की धूम, सजे जगत-जननी के दरबार
11-Oct-2024 3:46 PM
दुर्गोत्सव की धूम, सजे जगत-जननी के दरबार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 11 अक्टूबर।
शारदीय नवरात्र पर चहँुओर दुर्गोत्सव की धूम देखते ही बन रही है। क्षेत्र में लगभग 3 दर्जन स्थानों पर माँ भगवती की प्रतिमा स्थापना की गई है जहां देर रात तक श्रद्धालु सपरिवार माता के दर्शन को पहँुुच रहे हैं।

विभिन्न पूजा समितियों द्वारा सप्तमीं तिथि पर माँ जगत-जननी की नयनाभिराम प्रतिमायें स्थापित कर पूरे मनोयोग से पूजा-अर्चना की जा रही है। 
शहीद भगत सिंह तिराहा, सिविल लाइन, सांई तिराहा, जैन मंदिर चौक, फौव्वारा चौक, विवेकानंद चौक, नगर पालिका तिराहा, खेडिय़़ा टॉकीज के पीछे, ओव्हरब्रिज तिराहा, स्टेशन रोड, सरोवर मार्ग, पुरानी बस्ती, कॉलेज रोड, पुराना गुरूद्वारा मार्ग, सिविल लाईन, सुरभि पार्क आदि अनेक स्थलों पर माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। लाइट एवं रंग-बिरंगी झालरों से पूजा-पंडालों को आकर्षक रूप प्रदान किया गया है। 

सरोवर मार्ग में रत्न प्रिया बंगाली कल्चरल एसोसिएशन द्वारा दुर्गा पूजा उत्सव का आयोजन देखते ही बन रहा है। मनेंद्रगढ़ में पारंपरिक बंगला पद्धति से पूजा इसकी विशेषता है। सुरभि पार्क को रंग-बिरंगे झालरों से इस प्रकार सजाया गया है कि मानो चाँद-तारे धरती पर उतर आए हों। 

जय माँ भवानी दुर्गा पूजा समिति विवेकानंद चौक में भी आकर्षक साज-सज्जा की गई है। सरोवर मार्ग में माँ काली की स्थापना की गई है वहीं नगर में तीन स्थानों पर मैहर वाली माँ शारदा की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जा रही है। बस स्टैंड काली मंदिर रोड, पुराना पोस्ट ऑफिस व झगराखांड रोड मन मूर्तिकार के सामने शारदा माता की प्रतिमा विराजित की गई है। नवमीं तिथि पर नगर में देवी दर्शन को भक्तों का अपार जनसैलाब उमड़ेगा।
 


अन्य पोस्ट