राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अक्टूबर। तुमड़ीबोड़ इलाके के एक गांव के मंदिर में अज्ञात चोर ने दानपेटी में रखे नगदी को पार कर दिया है। गांव के एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। घटना 10 अक्टूबर की बताई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक तुमड़ीबोड़ क्षेत्र के खैरी के गौठान में राम मंदिर स्थित है। जिसमें सुबह-शाम बड़ी संख्या में ग्रामीण और आसपास के लोग पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं। रोज की तरह गांव के शत्रुघन निषाद मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए 10 अक्टूबर की सुबह 4 बजे पहुंचे तो मंदिर का दरवाजा टूटा मिला और दानपेटी में रखे 6 हजार रुपए नगद व 2 थाली की चोरी हुई।
पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द ही आरोपी को पकडऩे की मांग की है।
स्कूल निर्माण की छड़ की चोरी
छुरिया इलाके के एक निजी स्कूल में भवन निर्माण के लिए रखे गए छड़ की चोरी की घटना सामने आई है। पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक छुरिया के सरस्वती शिशु मंदिर में इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके लिए संस्था के प्राचार्य बृजमोहन साहू ने 19 हजार रुपए कीमत की 5 बंडल छड़ की खरीदी की थी। 7 व 8 अक्टूबर की दरम्यानी रात को अज्ञात चोर ने 4 बंडल छड़ पार कर दिया। जिसकी कीमत 14 हजार 500 रुपए आंकी गई है। छुरिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।