कारोबार
रायपुर, 24 दिसम्बर। सिंघानिया बिल्डकॉन के प्रबंध संचालक सुबोध ंिसंघानिया ने बताया कि हर्षित नियो सिटी जो कि सिंघानिया बिल्डकॉन प्रा.लि. का एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है, और अब पूर्णता की ओर अग्रसर है पाटन महादेव घाट रोड के चौड़ीकरण के कार्य के आरंभ होने के उपरांत इस प्रोजेक्ट का महत्व, रेट और पूछताछ भी काफी बढ़ गई है इसके साथ ही साथ सभी के बीच सिंघानिया बिल्डकॉन द्वारा किये गये डेवलपमेंट की चर्चा भी खूब हो रही है।
श्री सिंघानिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण से सावधानी को ध्यान में रखते हुए साइट पर एवं विजिट के दौरान विशेष व्यवस्था की गई है। हर विजिट के उपरांत गाड़ी को सेनेटाइज किया जा रहा है, प्रत्येक मार्केटिंग एक्जिकेटिव मास्क सेनेटाईजर सहित सभी सावधानियों के साथ साइट विजिट के लिए उपलब्ध है।
स्मार्ट सिटी के तर्ज में विकसित होता क्षेत्र
रायपुर व दुर्ग के सीमा रेखा पर खारून नदी के किनारे पूरी तरह हरित वातावरण में महादेव घाट से कुछ ही दुरी में अमलेश्वर स्थित हर्षित नियो सिटी एक विकसित आवासीय कालोनी है जिसे रिवर फ्रंट का सबसे बेहतरीन प्रोजेक्ट माना जा रहा है। विदित है कि हर्षित नियो सिटी महादेव घाट अम्लेश्वर रोड पर पूर्णत: प्रदूषण मुक्त परिवेश में लेकिन फिर भी रायपुर शहर के सभी मुख्य स्थलों से समीप विकसित किया गया है।
सुविधाओं के साथ बेस्ट क्वालिटी
यहाँ इस प्रोजेक्ट में सारी सुविधाएं एक ही जगह उपलब्ध होगी। यहां का लेण्ड स्केपिंग, आर्किटेक्चरल डिजाईन का कार्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लेण्ड स्केपनर एवं आर्किटेक्ट से कराया गया है। यहां स्कूल, हॉस्टिल, कमर्शियल एवं आवासीय बहुमंजिला परिसर का भी प्रयोजन किया गया है जो भविष्य की योजनाएं है। परिसर के अंदर सीसी रोड, गार्डन, लेण्ड स्केप, अण्डरग्राऊंड ड्रेनेज, कव्हर्ड केम्पस, वाटर सप्लाई, गार्डन आदि सुविधाओं का पूर्ण विकास किया जा चुका है ।
निवेश का सबसे उचित समय
घर खरीदने की दृष्टि से यह सर्वोत्तम समय है क्योंकि बैंक की ब्याज दरें ऐतिहासिक तौर पर अभी सबसे कम है, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ के तौर पर मिलने वाला 2.67 लाख रूपये का अनुदान सभी के लिए काफी राहत भरा है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के दौरान अपने परिवार की सुरक्षित भविष्य के लिए हर व्यक्ति अपने खुद का घर और किराये से आजादी चाहता है।


