कारोबार
रायपुर, 10 दिसंबर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष जैन जीतेन्द्र बरलोटा, महामंत्री लालचन्द गुलवानी, कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, प्रवक्ता द्वय ललित जैसिंघ एवं योगेश अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर द्वारा दुरंतो एक्सप्रेस को रायपुर में स्टापेज के संबंध में रेलमंत्री सेे निवेदन किया गया था, जिसके फलस्वरूप रेलमंत्री ने दुरंतो एक्सप्रेस को अभी स्पेशल तौर पर रायपुर स्टेशन में 12 दिसम्बर से स्टापेज करने की स्वीकृति प्रदान करते हुए रायपुर में नया स्टापेज बनाया गया है।
चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष जैन जीतेन्द्र बरलोटा एवं महामंत्री लालचन्द गुलवानी ने रायपुर स्टेशन मेें दुरंतो एक्सप्रेस के स्टापेज के लिये रेलमंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है।
पदाधिकारियों ने रेलमंत्री से यह भी निवेदन किया है कि दुरंतो एक्सप्रेेस का स्टापेज रायपुर स्टेशन में स्थायी रूप से दिया जावे। दुरंतो एक्सप्रेस के रायपुर में स्थायी स्टापेज होने से रेल्वे के राजस्व में वृद्धि होने के साथ ही यहां के यात्रियों को हावड़ा एवं पुणे की ओर आने-जाने में सुविधा होगी।


