कारोबार

महापौर के साथ चेम्बर व गोलबाजार व्यापारी संघ पदाधिकारियों की बैठक
06-Dec-2020 6:53 PM
महापौर के साथ चेम्बर व गोलबाजार व्यापारी संघ पदाधिकारियों की बैठक

रायपुर, 6 दिसंबर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ  कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के चेयरमेन योगेश अग्रवाल, महामंत्री लालचन्द गुलवानी, कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेश वासवानी, प्रवक्ता  ललित जैसिंघ ने बताया कि चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष जैन जीतेन्द्र बरलोटा की पहल पर गोलबाजार व्यापारी संघ के पदाधिकारियों के साथ कल महापौर एजाज ढेबर के साथ बैठक हुई जिसमें गोलबाजार के पदाधिकारी नये बाजार बनाने के संबंध में अपनी समस्याओं एवं भ्रांतियों को दूर करने के संबंध में महापौर जी के समक्ष अपना पक्ष रखे। उन्होंने कहा कि ले आउट संबंधी परेशानी, बिक्री संबंधित दर अंतिम पंक्ति के अंतिम छोर तक व्यापारियों को लाभ मिले।

महापौर ने आश्वस्त किया कि योजना का पूर्ण विवरण शत-प्रतिशत व्यापारियों को दिखाया जायेगा, सलाह मशविरा करने के उपरांत ही योजना का मॉडल विकसित होगा। गोलबाजार राजधानी का गौरव है इसलिये गोलबाजार को एकदम शानदार तरीके से राजधानी के अनुरूप  सुसज्जित किया जायेगा। चाहे चूड़ी वाले,दर्जी, मटका, मनिहारी, ताला-चाबी, कपड़ा, मनिहारी, अगरबत्ती के व्यवसायी हों, सबके साथ सबका विकास होगा। अब गोलबाजार की नई इमारत में नई इबारत लिखी जायेगी।  गोलबाजार के व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। कोई भी व्यापारी अपनी समस्याओं से मुझे अवगत करा सकते हैं, आप भ्रामक प्रचार से बचें।  नये बाजार के संबंध में आप सभी के सुझावों पर अवश्य ही विचार किया जायेगा। किसी भी व्यापारी को तकलीफ नहीं आने दूंगा। व्यापारियों का पूरा ख्याल रखा जायेगा।

चेम्बर चेयरमेन योगेश अग्रवाल ने महापौर का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम सब रायपुर के रहवासी हैं, सभी एक दूसरे को जानते हैं कोई बाहरी नहीं हैं, हम सब सुख दुख के साथी हैैं।

इस अवसर पर महापौर एजाज ढेबर के समक्ष उपस्थित चेम्बर के चेयरमेन योगेश अग्रवाल, महामंत्री लालचंद गुलवानी, उपाध्यक्ष राजेश वासवानी, गोलबाजार व्यापारी महासंघ के समस्त पदाधिकारी-अध्यक्ष दिनेश साहू, जुगनु, संजय गुप्ता, विकास मनिहारी, सलीम खान,सुनील आहूजा, महेन्द आहूजा, प्रताप सचदेव, पोकर होतवानी, मनोज जसवानी, अरूण गुप्ता, अनुराग पांडे, कैलाश माखीजा, निसार भाई आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।


अन्य पोस्ट