कारोबार
रायपुर, 10 नवंबर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष मंगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, महामंत्री जितेंद्र दोषी, कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, ने बताया कि कोरोना के संक्रमण त्यौहारी भीड़ की वजह से करोना फैलने की रोकथाम के लिए कलेक्टर भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अजय यादव, अध्यक्षता में अमर पारवानी एवं कैट सी.जी. चेप्टर की टीम द्वारा व्यापारियों एवं नागरिकों को नि:शुल्क मास्क का वितरण शुरूआत की।
श्री पारवानी ने बताया कि यूरोप एवं दिल्ली की परिस्थिति जिसमें कोराना का दूसरा संक्रमण फिर से शुरू हो गया है, राजधानी में सितम्बर माह जैसी भयावह स्थिति दुबारा निर्मित न हो इसलिए रेडक्रास सोसायटी के हॉल में जिलाधीश भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अजय यादव, नगर निगम आयुक्त सौरव कुमार एवं अति. आयुक्त पुलक भट्टाचार्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षत में व्यापारी संगठनों की एक आवश्यक बैठक रखी गई थी।
श्री पारवानी ने कोरोना के संक्रमण मे सावधानी हेतु अपने सुझाव दिये कि प्रत्येक व्यापारी एवं नागरिक स्वत: ही मास्क पहनने एवं शारीरिक दूरी बनाये रखे तथा सेनेटाईज करने की आदत डाल लेवें क्योकिं करोना से अभी लड़ाई बाकी है। सर्व सहमति से सभी व्यापारियों ने यह भी निर्णय लिया कि स्वयं दुकानदार, उनके स्टॉफ तथा ग्राहक मास्क पहने हो। साथ ही प्रत्येक दुकानदार यह सुनिििश्चत करें कि जो ग्राहक मास्क नहीं पहना हो उसे कोई सामान नहीं दिया जायेगा। ग्राहक के पास मास्क ना होने पर व्यापारी स्वयं मास्क उपलब्ध करायेगें। साथ ही पारवानी ने कहा कि अभी हमें इस करोना महामारी के समय लोगों से शारीरिक दूरी बनाये रखने के लिए यह सोचना चाहिए कि सामने वाला करोना ग्रसित है और हमें उससे शारीरिक दूरी बनाये रखें तब जाके हम शारीरिक/सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर सकेंगे।


