कारोबार
एप्पल के मैगसेफ डुओ चार्जर की भारत में कीमत 13,900 रुपये
07-Nov-2020 4:46 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 7 नवंबर | एप्पल ने कहा है कि उसके मैगसेफ डुओ चार्जर की भारत में कीमत 13,900 रुपये होगी और यह चार्जर जल्द ही उपलब्ध होगा। इस कीमत पर ग्राहकों को एक ऐसा चार्जर मिलेगा, जिससे वे अपना एप्पल वॉच और आईफोन 12 एक साथ चार्ज कर सकेंगे। इस चार्जर के साथ एक मीटर लम्बा यूएसबी-सी लाइटनिंग केबल भी मिलेगा।
एप्पल ने कहा है कि उसके इंडिया स्टोर ऑनलाइन पर से 20वॉट यूएसबी-सी पावर एडॉप्टर अलग से भी खरीदा जा सकता है।
मैगसेफ एक नया फीचर है, जो आईफोन 12 मॉडल्स में शरीक किया गया है क्योंकि ये मॉड्ल्स मैग्नेटिक एक्सेसरीज को अपनी पीठ पर चिपका सकते हैं।
एप्पल ने आईफोन 12 के लिए लेदर केस भी लॉन्च किए हैं, जो एप्पल के नए मैगसेफ चार्जिग सिस्टम को सपोर्ट करेंगे। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


