कारोबार

राइस मिल एसोसिएशन की बैठक
04-Nov-2020 7:03 PM
राइस मिल एसोसिएशन की बैठक

छत्तीसगढ़ संवाददाता

रायपुर, 4 नवंबर। प्रदेश राइस मिल एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल की सर्किट हाउस सिविल लाइंस में बैठक हुई। एसोसिएशन ने कस्टम मिलिंग मैं आ रही समस्याओं के संबंध में अपनी बात रखी।

जिसमें प्रमुख रुप से कस्टम मिलिंग के बिलिंग में हो रही दिक्कतों, आगामी कस्टम मिलिंग नीति 2020-21, वर्तमान 2019-20 कस्टम मिलिंग के बचे हुए धान जिसकी गुणवत्ता खराब हुई है, राइस मिलरो  के लंबित भुगतान के संबंध में विस्तृत में चर्चा हुई। बैठक में प्रमुख रूप से खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, खाद्य सचिव कमल प्रित सिंह एवं फेडरेशन के महाप्रबंधक अंकित आनंद ने जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल में कैलाश रुगटा, प्रमोद अग्रवाल, नरेश सोमानी,  परमानंद जैन, अमित अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल,  राजेश शर्मा, नूरू  भाई एवं विजय शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट