कारोबार

हिन्दी सेवा सम्मान से डॉ. परवीन अख्तर सम्मानित
30-Oct-2020 5:12 PM
हिन्दी सेवा सम्मान  से डॉ. परवीन अख्तर सम्मानित

फरसगांव, 30 अक्टूबर। देश की प्रतिष्ठित हिन्दी न्यूज वेबसाईट प्रभासाक्षी के 19वें स्थापना दिवस के अवसर पर  वरिष्ठ पत्रकार व राज्यसभा के पूर्व सांसद तरूण विजय ने डॉ.परवीन अख्तर को हिन्दी भाषा के प्रोत्साहन के लिए हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया। उनके नाम की घोषणा भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली के महानिर्देशक संजय द्विवेदी ने की। बस्तर के फरसगांव के आदर्श विद्यालय में पदस्थ डॉ.परवीन अख्तर सामाजिक मुद्दों पर नियमित लेखन में सक्रिय हैं। उन्होंने समकालीन हिंदी रंग परिदृश्य और डॉ. सुरेश शुक्ल चन्द्र पर शोध किया है। साथ ही समकालीन हिंदी नाट्य परिदृश्य पर किताब लिख चुकी हैं।


अन्य पोस्ट