कारोबार
एम्ब्रेन ने लॉन्च किया वायरलेस नेकबैंड वेव, कीमत महज 1,999 रुपये
26-Oct-2020 5:41 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 26 अक्टूबर। भारतीय मोबाइल एसेसरीज ब्रांड एम्ब्रेन ने ऑडियो सेगमेंट में अपनी मौजूदगी को बढ़ाते हुए इन.ईयर कॉलर ने कबैंड इयरफोन वेव को लॉन्च करने की घोषणा की। यह ईयरफोन सिरी/गूगल असिस्टेंट और ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी सर्विस से लैस है। इस प्रोडक्ट की कीमत 1, 999 रुपये है और यह 365 दिनों की वारंटी के साथ उपलब्ध है। यह इन.ईयर इयरफोन आरामदायक और वर्सेटाइल ढंग से डिज़ाइन किया गया हैए जो यूजर को बेहतर सुविधा प्रदान करेगा। इसका व्यालपक पहनने योग्य डिज़ाइन हल्का होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी है और उपयोग में नहीं होने पर आपके गले में बिना किसी परेशानी के आसानी से फिट रहता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे