कारोबार
28 आईपीएससी विद्यालयों में आरकेसी को तीसरा स्थान
02-Oct-2020 5:36 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बीके बिरला स्मृति (ऑनलाइन) विचार गोष्ठी 2020
रायपुर, 2 अक्टूबर। राजकुमार कॉलेज विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित आईपीएससी बीके बिरला स्मृति (ऑनलाइन) विचार गोष्ठी 2020 में तृतीय स्थान प्राप्त किया। 29-30 सितंबर को निम्नलिखित प्रतियोगिताओं में भाग लिया-बहुप्ररूपीय वाद-विवाद, सामान्य प्रश्नोत्तरी, रेडियो रूपक (त्रिसंवाद) एवं रचनात्मक लेखन। रेडियो रूपक (त्रिसंवाद) में अखिल भारतीय स्तर पर 28 आईपीएससी विद्यालयों ने भाग लिया जिसमें राजकुमार कॉलेज के तूलिका आहूजा (कलाकार), नव्या रतेरिया (कलाकार) इशिका अग्रवाल (तकनीकी प्रभारी) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल सेवानिवृत्त अविनाश सिंह ने विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाई दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे