कारोबार
अमेजन प्राइम डे 13-14 अक्टूबर को
28-Sep-2020 7:10 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सैन फ्रांसिस्को, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| अमेजन ने कहा है कि उसका बहुप्रतिक्षित वार्षिक सेल इवेंट-प्राइम डे इस साल 13-14 अक्टूबर को आयोजित होगा। इस साल के इवेंट में कई तरह के डिस्काउंट देने का वादा किया गया है। हर कटेगरी में कम से कम एक अरब डील्स का वादा अमेजन ने किया है।
बीते साल सेल हॉलीडे का आयोजन जुलाई के मध्य में किया गया था लेकिन इस साल कोरोनावायरस के कारण इसका आयोजन नहीं हो सका था।
अमेजन ने कहा कि वह इस साल छोटे व्यवसायियों को मदद पहुंचने के लिए प्राइम डे को डिजाइन कर रहा है।
अमेजन ने यह भी कहा है कि प्राइम डे सिर्फ ऑनलाइन स्टोर्स तक सीमित नहीं है। एक प्राइम मेम्बर किसी अमेजन फिजिकल रीटेल स्टोर पर जाकर इन-स्टोर-डील्स का लाभ ले सकता है।
--आईएएनएस
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे