कारोबार

मिनी एलईडी डिस्प्ले वाला पहला एप्पल डिवाइस हो सकता है आईपैड प्रो
26-Sep-2020 10:10 PM
मिनी एलईडी डिस्प्ले वाला पहला एप्पल डिवाइस हो सकता है आईपैड प्रो

सैन फ्रांसिस्को, 26 सितम्बर (आईएएनएस)| मशहूर एप्पल एनालिस्ट मिंग ची कू ने अपने ताजातरीन इन्वेस्टर्स नोट में दावा किया है कि आईपैड प्रो मिनी एलईडी डिस्प्ले वाला पहला एप्पल डिवाइस हो सकता है। जीएमएसएरेना की रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल मिनी एलईडी डिस्प्ले पर काम कर रहा है और इसके दायरे में वह आईपैड्स से मैक्स तक छह प्रॉडक्ट उतार सकता है।

कू के मुताबिक टेस्टिंग से पता चला है कि मिनी एलईडी डिस्प्ले उसकी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और इसीलिए एप्पल चाहता है कि सानान ऑप्टोइलेक्ट्रानिक्स उसके लिए नए सप्लायर के तौर पर इसका निर्माण करे।

माइक्रो एलईडी को बनाना काफी पेचीदा काम है और यही बात मिनी एलईडी को अपनाने की राह में रोड़ा बन रहा है।


अन्य पोस्ट