कारोबार
अमेरिका में गूगल पिक्सल 5 128जीबी की कीमत 699 डॉलर : रिपोर्ट
26-Sep-2020 6:22 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सैन फ्रांसिस्को, 26 सितम्बर (आईएएनएस)| गूगल अपने नए पिक्सल 5 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर चुका है। यह फोन 30 सितम्बर को लॉन्च किया जा सकता है और अमेरिका में इसकी कीमत 699 डॉलर होगी। एप्पल इनसाइडर जॉन प्रोसर के मुताबिक पिक्सल 5 128जीबी स्टोरेज की कीमत पिक्सल 4ए 5जी की तुलना में 200 डॉलर अधिक होगी।
इसके अलावा वोडाफोन जर्मनी की एक लीक में कहा गया है कि पिक्सल 5 की कीमत 630 डॉलर होगी।
गूगल पिक्सल में एसडी765जी एसओसी प्रोसेसर लगा है। यह फोन पहली बार किसी 5जी रेडी फोन के साथ डेब्यू कर रहा है।
आगामी पिक्सल फोन के 6.67 इंच डिस्प्ले वाला होने का अनुमान है। साथ ही यह वायरलेस चार्जिग सपोर्ट के साथ आएगा।
--आईएएनएस
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे