कारोबार
एक चार्ज पर बैटरी चलेगी 28 हजार साल
08-Sep-2020 1:30 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ न्यूज डेस्क
अमरीका के कैलिफोर्निया की एक कंपनी एनडीबी ने खुद चार्ज होने वाली एक ऐसी बैटरी बनाई है जो एक बार चार्ज होकर 28 हजार साल तक चल सकती है। इसके लिए इस बैटरी में कार्बन-14 (सी14) को परमाणु कचरे में से निकालकर एक कृत्रिम हीरे में कैद किया जाता है। कंपनी का कहना है कि इस बैटरी को इलेक्ट्रिक गाडिय़ों, मोबाइल फोन-लैपटाप, घड़ी कैमरा, टैबलेट, ड्रोन, मेडिकल मशीनों सबमें इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे किसी तरह की रेडियोधर्मिता भी नहीं फैलेगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे