कारोबार
क्यू4 में गैलेक्सी एस20 का बजट मॉडल लॉन्च कर सकता है सैमसंग
07-Sep-2020 3:23 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सियोल, 7 सितम्बर (आईएएनएस)| सैमसंग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस20 के बजट मॉडल को इस साल की चौथी तिमाही में लॉन्च कर सकता है। कम्पनी ने कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान वह अपने मोबाइल फोन्स की बिक्री में तेजी लाना चाहता है और अपने फ्लैगशिप फोन का बजट मॉडल उसकी इसी रणनीति का हिस्सा है।
इस नए मॉडल को गैलेक्सी एस20 एफई नाम दिया गया है। सैमसंग ने गैलेक्सी एस20 को इस साल फरवरी में लॉन्च किया था।
सूत्रों का कहना है कि गैलेक्सी एस20 एफई की कीमत तकरीबन 670 डॉलर हो सकती है। गैलेक्सी एस20 को 1000 डॉलर से कुछ अधिक कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।
गैलेक्सी एस20 एफई के माध्यम से सैमसंग वैश्विक बाजार में एप्पल के साथ अपनी प्रतिस्पर्धा को नया रंग देगा क्योंकि एप्पल इसी साल नया आईफोन 12 सीरीज लॉन्च करने वाला है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे