कारोबार

नियम-सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जेपी इंटरनेशनल ने मनाया 74वां स्वतंत्रता दिवस
16-Aug-2020 4:49 PM
नियम-सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जेपी इंटरनेशनल ने मनाया 74वां स्वतंत्रता दिवस

कांकेर, 16 अगस्त। जेपी इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य रितेश चौबे ने बताया कि आजादी की 74वीं वर्षगांठ पर स्कूल परिवार द्वारा कोरोना के मद्देनजर प्रशासनिक नियम-सोशल डिस्टेंसिंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आजादी एवं  शहीदों को याद करते हुए स्कूल के प्री प्राइमरी बच्चों की लघु भूमिका की प्रस्तुति ने सबको भाव विभोर कर दिया।

श्री चौबे ने बताया कि छात्रा भार्गवी ठाकुर ने देशभक्ति नृत्य की  ऑनलाइन प्रस्तुति ने पूरे माहौल को गुंजायमान कर आलोकित कर दिया। मल्लिका गोस्वामी के मनोरम गीत से स्कूल का प्रांगण गूंज उठा। प्राइमरी विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन झंडा बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई।  शिक्षकों,  विद्यार्थियों एवं परिजनों सहित राष्ट्रगान ऑनलाइन गौरव के साथ गाया गया। निदेशक प्रताप राय गिदवानी, संचालक शंकर गिदवानी, शैक्षिक सलाहकार गोविंद मुदलियार, प्राचार्य रितेश चौबे एवं उप-प्राचार्य विजय ने बधाई देते हुए सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 


अन्य पोस्ट