कारोबार

रायपुर, 13 सितंबर। केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) ने बताया कि लघु उद्योग भारती, दुर्ग के सहयोग से भिलाई में छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम एवं जिला उद्योग केंद्र के द्वारा प्रायोजित सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम भारत सरकार की क्र्ररूक्क योजना के अंतर्गत ग्रीन पैकेजिंग में रूस्रूश्व के लिए अवसर और व्यावहारिक तरीके पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सिपेट ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि डॉ. सीपी दुबे, प्रदेश अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती, श्री लोकेश कुमार परघनिहा, संयुक्त निदेशक एवं प्रमुख, सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम, डीएफओ रायपुर, श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, दुर्ग एवं सुश्री कचिता दर्रो, प्रबंधक, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम रायपुर द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया। सर्वप्रथम डॉ. आलोक साहू, प्रधान निदेशक एवं प्रमुख, सिपेट रायपुर द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए इस कार्यक्रम की भूमिका एवं उद्देश्य का उल्लेख करते हुए बताया गया कि सिपेट, रायपुर ने इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन रायपुर, कोरबा व बिलासपुर में भी सफलतापूर्वक किया है।
सिपेट ने बताया कि डॉ. साहू द्वारा इस अवसर पर सिपेट में संचालित शैक्षणिक व तकनीकी गतिविधियों की जानकारी भी समस्त उपस्थित जनमानस को दी गई। विशिष्ट अतिथि डॉ. सीपी दुबे ने इस कार्यशाला के आयोजन हेतु सिपेट रायपुर को बधाई प्रेषित की तथा कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए रूस्रूश्व, इकाईयों के देश के विकास में योगदान पर प्रकाश डाला गया। श्री लोकेश कुमार परघनिहा, संयुक्त निदेशक एवं प्रमुख, सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम, डीएफओ, रायपुर ने रूस्रूश्व के बारे में बताते हुए पैकेजिंग इंडस्ट्रीज की फंडिंग, क्लस्टर के माध्यम से देने की जानकारी दी।