कारोबार
मंदागांव ग्राम पंचायत को ग्रामीण बैंक ने दी वित्तीय जागरूकता
11-Sep-2025 2:24 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 11 सितंबर। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय की शाखा बड़े डोंगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मंदागांव में PMJJBY/PMSBY, Re-kyc का आयोजन भारतीय रिजर्व बैंक के जनरल मेनेजर श्री पराशर सर, अधिकारी श्री सावरकर सर, जिला अग्रणी प्रबंधक कोण्डागांव एवं क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय श्री मोहित सिंघल सर की उपस्थिति में किया गया।
बैंक ने बताया कि कार्यक्रम में द्वारा ग्राम वासियों को मुख्यत: सोशल सिक्यूरिटी स्कीम, जनसुरक्षा क्करूछ्वछ्वक्चङ्घ/क्करूस्क्चङ्घ, क्रद्ग-द्म4ष्,वित्तीय साक्षरता, साइबर फ्रॉड,रूशठ्ठद्ग4 रूह्वद्यद्ग महत्वता के संबंध में जानकारी दी गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे