कारोबार
1.25 लाख+ ग्राहकों के विश्वास का प्रतीक है यह सम्मान-पुनीत
रायपुर, 12 सितंबर। जीके समूह के निदेशक पुनीत परवानी ने बताया कि 1960 से चली आ रही मध्य भारत की अग्रणी फ्रैंचाइज़ी रिटेल कंपनी जीके ग्रुप ने फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन्स (स्न्रष्ठ्र) के सातवें रिटेल कॉन्क्लेव में तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।
श्री पारवानी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने किया और इसमें देश भर के शीर्ष ओईएम, वित्तीय कंपनियों, बीमा कंपनियों, मीडिया और डीलरों के प्रमुखों ने भाग लिया। जीके ग्रुप को निम्नलिखित श्रेणियों में सम्मान मिला-जीके होंडा - मास टू-व्हीलर्स श्रेणी में विजेता, ओम ऑटोव्हील्स (टाटा कमर्शियल व्हीकल्स)-बिग डीलर श्रेणी में उपविजेता, जीके ग्रुप-ग्रुपश्रेणी में उपविजेता, समूह की ओर से पुरस्कार प्राप्त करते हुए।
श्री पारवानी ने बताया कि ये पुरस्कार हमारे 1.25 लाख से अधिक ग्राहकों के विश्वास, हमारे ओईएम भागीदारों के निरंतर समर्थन, हमारी समर्पित और पेशेवर टीम की कड़ी मेहनत और हमारे वित्तीय भागीदारों के सहयोग का परिणाम हैं। हम उत्कृष्ट सेवाएँ प्रदान करते रहेंगे और ग्राहक संतुष्टि के उच्च मानक स्थापित करते रहेंगे।
श्री पारवानी ने बताया कि रायपुर में मुख्यालय वाला, जीके समूह छत्तीसगढ़ और विदर्भ में होंडा 2-व्हीलर्स, टाटा मीडियम एंड हैवी कमर्शियल व्हीकल्स और जेसीबी अर्थमूविंग इक्विपमेंट का प्रतिनिधित्व करता है। हाल ही में, समूह ने अपनी ईवी 3-व्हीलर निर्माण कंपनी, जीके इलेक्ट्रिक के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में भी विविधता लाई है, जो अंतिम मील परिवहन के लिए इसके दृष्टिकोण को दर्शाता है। ये राष्ट्रीय मान्यताएँ भारत के ऑटोमोबाइल खुदरा उद्योग में उत्कृष्टता के लिए जीके समूह के नेतृत्व और प्रतिबद्धता की पुष्टि करती हैं।