कारोबार

रायपुर, 11 सितंबर। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य श्री अमर पारवानी, प्रदेश चेयरमेन श्री मगेलाल मालू, प्रदेश चेयरमेन श्री विक्रम सिंहदेव, प्रदेश एक्जीक्यूटिव चेयरमेन श्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश अध्यक्ष श्री परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री श्री सुरिन्दर सिंह एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल ने बताया कि कैट के वाइस चेयरमेन श्री अमर पारवानी जी के नेतृत्व में कैट का प्रतिनिधि मंडल वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी जी से मिला और नेस्ट जेन 2.0 के समर्थन हेतु आभार व्यक्त किया।
श्री पारवानी ने बताया कि कैट छत्तीसगढ़ के 12 लाख व्यापारियों की ओर से सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करता है। नेस्ट जेन 2.0 में स्लैब दरों में दी गई राहत से अनेक वस्तुएं सस्ती होंगी, जिससे मांग में वृद्धि होगी और देश की जीडीपी में अनुमानित 0.5 प्रतिशत की वृद्धि होगी। यह कदम कर प्रणाली को और अधिक सरल, पारदर्शी एवं व्यापारी हितैषी बनाने के साथ-साथ छोटे व्यापारियों, उद्योगों और किसानों को व्यापक लाभ पहुँचाने वाला सिद्ध होगा।
श्री पारवानी ने बताया कि व्यापारी समाज का मानना है कि यह निर्णय आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत की दिशा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है। कैट छत्तीसगढ़ और प्रदेश का व्यापारी समुदाय आश्वस्त है कि मंत्री के नेतृत्व में भारत निकट भविष्य में विश्व की अग्रणी आर्थिक शक्ति बनने की दिशा में और तेजी से अग्रसर होगा।