कारोबार

भोजपुरी समाज ने श्रीवास्तव का किया सम्मान
13-Aug-2020 6:05 PM
भोजपुरी समाज ने श्रीवास्तव का किया सम्मान

रायपुर, 13 अगस्त। अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गौतम ने अपने सभी सदस्यों के साथ अनूप श्रीवास्तव का मोमेंटो देकर सम्मान किया अनूप श्रीवास्तव ने वन विभाग में ष्ठस्नह्र के पद पर रहकर बहुत लंबी सेवाएं दी हैं साथ ही वन की अवैध कटाई पर तथा पर्यावरण की सुरक्षा पर बहुत ही सराहनीय कार्य किये है अब सेवानिवृत्त होने के बाद राज्य सरकार के द्वारा उनको योजना आयोग में सचिव के पद का कार्यभार दिया गया है।  अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि इस विभाग में जो भी युवा अपने रिसर्च प्रोजेक्ट को इनोवेशन के साथ इस विभाग में देता हैं  तो सरकार और योजना आयोग गाइड लाइन के तहत  जो भी नीतियां होगी उद्यमिता की देखते हुए पूरी तरह से सहयोग करेगी।

इस अवसर पर दिनेश मिश्र, बी.बी.सिंह, विशाल पांडेय ,अजीत उपाध्याय ,कंचन कोसले और मीडिया पर प्रभारी डी.के.शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट