कारोबार
रायपुर, 11 अगस्त। रामकृष्ण केयर अस्पताल के मैनेजिंग एवं मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण एक महामारी के रूप में पूरे राज्य में फैल रहा है। मरीज इलाज करवाने में असुविधा महसूस कर रहे हैं। इसे देखते हुए हमने कोरोना आशंकित/संक्रमित मरीजों का इलाज शुरू कर दिया है।
डॉ. दवे ने बताया कि अस्पताल ने कोरोनो आशंकित/संक्रमित मरीजों का इलाज करने हेतु अलग व्यवस्था किया है जिससे सामान्य मरीजों की इलाज में कोई बाधा उत्पन्न न हो और उन्हें कोई असुविधा न हो। सामान्य मरीजों का इलाज यथावत 100 प्रतिशत संक्रमण मुक्त वातावरण में सभी सुविधाएं सहित जारी है। सामान्य मरीजों के लिए सभी प्रकार की ओपीडी सेवाएं, मेडिकल सेवाएं, सर्जरी, आपातकालीन सेवाएं और जांच संक्रमण मुक्त वातावरण में यह सुविधाएं उपलब्ध हैं।
डॉ. दवे ने बताया कि सामान्य मरीज कोरोना संक्रमण के डर से अपना इलाज नहीं करवा रहें है परंतु मास्क, एल्कोहल बेस्ड सेनिटाइजर का उपयोग, सोशल डिस्टेन्सिग, स्वस्थ्य जीवनशैली का पालन करने से कोरोना से बचा जा सकता है। अस्पताल में इन सभी चीजों का ध्यान रखा जा रहा है साथ ही प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का 3 लेवल स्क्रीनिंग, आशंकित मरीजों के लिए अलग व्यवस्था रखी गई है और उनके देखभाल के लिए अलग डॉक्टर और नर्सों की टीम नियुक्त की गई है जिससे सामान्य मरीज के लिए यह अस्पताल पूर्णत: सुरक्षित है।
अस्पताल के एचसीओओ संदीप रूपेरिया ने बताया कि इन नियमों के साथ-साथ संक्रमण नियंत्रण करने के लिए अस्पताल आईसीएमआर एवं भारत सरकार के सभी निर्देशों का पालन कर रहा है।