कारोबार
गूगल इंटरैक्टिव वीडियो शॉपिंग : शॉपलूप
18-Jul-2020 8:20 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गूगल ने शॉपलूप नामक एक इंटरैक्टिव वीडियो शॉपिंग प्लेटफॉर्म लान्च किया है, जिससे लोग बगैर दुकान में जाए उन उत्पादों की जांच परख कर सकते हैं जिन्हें वे खरीदना चाहते हैं। कंपनी ने कहा, प्रायोगिक परियोजनाओं के लिए -एरिया 120- नाम गूगल के इन-हाउस लैब द्वारा इस ऐप को विकसित किया गया है, जो मोबाइल पर उपलब्ध है और इसके डेस्कटॉप वर्जन को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इस ऐप की मदद से आप उत्पादों की समीक्षा कर सकते हैं, उसे ट्राय कर सकते हैं, उसके बारे में दूसरों को बता सकते हैं या वीडियोज से सीधे इन्हें खरीदने के लिए अन्य क्रेताओं की मदद भी कर सकते हैं। शॉपलूप के सभी वीडियोज की अवधि 90 सेकेंड से भी कम की है। यह एक मनोरंजक तरीके से नए-नए उत्पादों के बारे में जानने की दिशा में खरीददारों के लिए मददगार है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे