कारोबार

चीनी-बहिष्कार अभियान में ट्रांसपोर्ट, उपभोक्ता, लघु उद्योग एवं अन्य जुड़े - कैट
02-Jul-2020 2:46 PM
चीनी-बहिष्कार अभियान में ट्रांसपोर्ट, उपभोक्ता, लघु उद्योग एवं अन्य जुड़े - कैट

छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर, 2 जुलाई। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रतिनिधिमंडल नेे बताया कि 10 जून से चलाए चीनी सामान के बहिष्कार के राष्ट्रीय अभियान भारतीय सामान - हमारा अभिमान  में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में कैट के आवाहन पर किसान, ट्रांसपोर्ट, लघु उद्योग, उपभोक्ता आदि के राष्ट्रीय संगठनों ने प्रबल समर्थन दिया। 
कैट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि इस अभियान में जुडऩे वाले महत्वपूर्ण संगठनों में इंडियन सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन, राष्ट्रीय किसान मंच, कंज्यूमर ऑनलाइन फाउंडेशन, ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन, इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज, एमएसएम ईडेवलपमेंट फोरम, ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन, ऑल इंडिया कॉस्मेटिक्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन,नॉर्थ ईस्ट डेवलपमेंट फोरम, वुमन एंटरप्रीनियोर एसोसिएशन ऑफ इंडिया आदि शामिल हैं।

श्री पारवानी ने बताया कि विभिन्न वर्गों के नेताओं ने सर्वसम्मति से कहा कि चीन को जवाब देने के लिए स्थानीय संसाधनों के विकास को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे। एक स्वर में इसके प्रति प्रतिबद्दता जाहिर करते हुए सभी ने कहा की चीनी वस्तुओं के बहिष्कार और भारतीय वस्तुओं के उपयोग को हम इसे करने और भारत में यह बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।  


अन्य पोस्ट