कारोबार

हिन्दुस्तानी दिवाली मनाएं, चीनी तैयार माल न आए, वर्तमान स्टॉक 15 जुलाई तक निपटाएं-कैट
26-Jun-2020 3:46 PM
हिन्दुस्तानी दिवाली मनाएं, चीनी तैयार माल न आए, वर्तमान स्टॉक 15 जुलाई तक निपटाएं-कैट

रायपुर, 26 जून। कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि  चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के अपने राष्ट्रीय अभियान भारतीय सामान-हमारा अभिमान के अंतर्गत एक कदम आगे बढ़ाते हुए कैट  ने आज देश के व्यापारियों और लोगों को इस साल की दिवाली को बड़े पैमाने पर हिन्दुस्तानी दिवाली मनाने का आव्हान किया है। 

श्री पारवानी ने बताया कि  सभी भारतवासी इस वर्ष की दिवाली में किसी भी चीनी सामान का उपयोग न करने का संकल्प लें। चीन और चीनी वस्तुओं के विरोध में देश के व्यापारी बेहद मजबूती से केन्द्र सरकार और देश की सेनाओं के साथ खड़े हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके की चीनी सामान अथवा चीनी कंपनियों के साथ अनुबंध किसी भी तरह देश के व्यापार को और अधिक प्रदूषित न करें।

श्री पारवानी ने कहा है कि अपने देश की मिट्टी से बने दीये और मिट्टी की मूर्तियां, सजावटी सामान भारत में बिजली के बल्ब और झालर तथा अन्य भारतीय सामान का ही उपयोग दिवाली के त्यौहार पर किया जाएगा। इसी तरह राखी और जन्माष्टमी एवं अन्य त्यौहार भी केवल भारतीय वस्तुओं का उपयोग कर भारतीय संस्कृति के अनुरूप ही मनाये जाएंगे। 

श्री पारवानी ने बताया कि कैट ने व्यापारियों से चीन से अपना माल अब आयात न करने का अनुरोध करते हुए कहा की यदि किसी भी व्यापारी के पास चीनी सामान का स्टॉक है तो उन्हें ऐसे स्टॉक को 15 जुलाई तक बेच देना चाहिए। 


अन्य पोस्ट