कारोबार

कैट का मुकेश अंबानी-अन्य उद्योगपतियों से चीनी वस्तु-बहिष्कार सहयोग आग्रह
24-Jun-2020 5:22 PM
कैट का मुकेश अंबानी-अन्य उद्योगपतियों से चीनी वस्तु-बहिष्कार सहयोग आग्रह

रायपुर, 24 जून।  कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिय़ा ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और भारत के 50 अन्य उद्योगपतियों को अर्थव्यवस्था मजबूत करने इस अभियान में जुडऩे आग्रह किया।  कैट ने  भारतीय सामान-हमारा अभिमान के नाम से चीनी सामानों के बहिष्कार का एक अभियान 10 जून को राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किया है।

श्री पारवानी ने बताया कि श्री अम्बानी के अलावा कैट ने रतन टाटा, नारायणमूर्ति, अजीम प्रेमजी, आदी गोदरेज, नुस्ली वाडिया, अजय पीरामल, विक्रम किर्लोस्कर, कुमार मंगलम बिरला, शिव नाडार, राहुल बजाज, सुनील भारती मित्तल, ज्योत्सना सूरी, आनंद महिंद्रा, उदय कोटक, पालनजी मिस्त्री, शशि रुइया, मधुकर पारेख, सतीश रेड्डी, पंकज पटेल, नीलेश गुप्ता, हर्ष मरीवाला, पंकज पटेल आदि से सहयोग का आग्रह किया है ।

श्री पारवानी ने कहा कि देश के कुछ वर्गों में एक मिथक है कि भारत चीनी वस्तुओं का बहिष्कार बहुत मुश्किल है जिसे भारत के व्यापारियों ने एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया है। उन्होंने दृढ़ता से कहा कि देश में व्यापारी देशवासियों के सहयोग से इसे करके दिखाएंगे। वर्तमान में उपभोक्ताओं के खरीद व्यवहार में एक बड़ा बदलाव आया है और अब उपभोक्ता भी चीनी सामान की अपेक्षा भारतीय सामन खरीदना ज्यादा पसंद करने लगे हैं जो कैट के  भारतीय सामान-हमारा अभिमान  के अभियान की मुख्य धुरी बनेगा।

 


अन्य पोस्ट