कारोबार

40वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन फरवरी 28 में छत्तीसगढ़ को सौंपा जाए, मंडाविया से मिले सिसोदिया
18-Jan-2026 6:31 PM
40वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन फरवरी 28 में छत्तीसगढ़ को सौंपा जाए, मंडाविया से मिले सिसोदिया

रायपुर, 19 जनवरी। छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. विक्रम सिंह सिसोदिया ने नई दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स के आयोजन के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया।

बैठक में डॉ. सिसोदिया ने छत्तीसगढ़ में चल रही खेल गतिविधियों की विस्तृत जानकारी साझा की। सिसोदिया ने बताया कि मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विष्णुदेव साय लगातार खेल अधोसंरचना और खिलाडिय़ों के विकास के लिए प्रयासरत हैं। महासचिव ने केंद्रीय खेल मंत्री से आग्रह किया कि मेघालय में प्रस्तावित 39वें राष्ट्रीय खेलों के बाद 40वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन फरवरी 2028 में छत्तीसगढ़ को सौंपा जाए। इससे राज्य के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलने के साथ-साथ खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर मंच मिलेगा।


अन्य पोस्ट