कारोबार
रायपुर, 16 जनवरी। रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि केन्द्रीय बजट 2026-2027 के लिए उद्योग व व्यापार क्षेत्र से सुझाव भेजे जा रहे हैं। सराफा व्यवसाय को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को प्रेषित सुझाव में सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी जो वर्तमान में 6प्रतिशत है, उसे समाप्त किया जाए। जीएसटी दो प्रतिशत रखनेें एवं कार्ड स्वाइप चार्ज कम करने से आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी।
श्री मालू ने बताया कि सराफा व्यवसाय को बजट से बड़ी उम्मीद है कि बाजार को प्रोत्साहित करने वाली कुछ नीतिगत विषयों पर वित्त मंत्री जी गौर करेंगे। इसलिए कि देश के हर नागरिक, घर, परिवार व समाज में सोने व चांदी का एक विशिष्ट स्थान है चाहे उसे जेवर के रुप में संस्कृति का हिस्सा माने या समय बेसमय का निवेश संसाधन। वहीं कस्ट्म ड्यूटी भी सबसे ज्यादा असरकारक है यदि आज जो 6 प्रतिशत तय है खत्म कर दिया जाता है,तो बाजार के लिए एक बड़ी सौगात होगी। सोने और चांदी के भाव में इन दिनों अत्यधिक उतार-चढ़ाव चल रहा है। इससे आम उपभोक्ता असमंजस की स्थिति से गुजर रहा है। हर शहर में भाव अलग-अलग है। जिस प्रकार लंदन एवं न्यूयॉर्क में मेटल एक्सचेंज है उसी प्रकार भारत में भी मेटल एक्सचेंज की स्थापना की जाए।


