कारोबार

टीचिंग लर्निंग मटेरियल स्पर्धा में रचनात्मकता, नवाचार एवं कक्षा-उपयोगी सामग्री का प्रदर्शन
15-Jan-2026 3:11 PM
टीचिंग लर्निंग मटेरियल स्पर्धा में रचनात्मकता, नवाचार एवं कक्षा-उपयोगी सामग्री का प्रदर्शन

कलिंगा विश्वविद्यालय का आयोजन

रायपुर, 15 जनवरी। कलिंगा विश्वविद्यालय ने बताया कि शिक्षा संकाय द्वारा 12 जनवरी 2026 को टीचिंग लर्निंग मटेरियल प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में शिक्षा संकाय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा अपनी रचनात्मकता, नवाचार एवं कक्षा-उपयोगी शिक्षण सामग्री का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

विश्वविद्यालय ने बताया किप्रतिभागियों द्वारा स्वनिर्मित एवं अवधारणा-आधारित शिक्षण सामग्री प्रस्तुत की गई, जिसमें उसके उद्देश्य, शिक्षण विधि एवं कक्षा में उपयोगिता को निर्णायक मंडल के समक्ष स्पष्ट किया गया। प्रतियोगिता में अनुभवात्मक एवं नवाचार-आधारित शिक्षण पर विशेष बल दिया गया।

 

विश्वविद्यालय ने बताया कि प्रतियोगिता का मूल्यांकन डॉ. शिल्पी श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष, रसायन विज्ञान विभाग, कलिंगा विश्वविद्यालय, द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत ञ्जरुरू की मौलिकता एवं व्यावहारिक उपयोगिता की सराहना की। मूल्यांकन के मापदंडों में अवधारणा की स्पष्टता, रचनात्मकता, नवाचार, शैक्षिक उपयोगिता, प्रस्तुतीकरण कौशल एवं प्रभावशीलता शामिल रहे।

विश्वविद्यालय ने बताया किइस अवसर पर प्रो. डॉ. श्रद्धा वर्मा, अधिष्ठाता एवं प्रोफेसर, शिक्षा संकाय, ने नवाचारी शिक्षण सामग्री की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। निर्णायक मंडल के निर्णयानुसार बी.एड. सेमेस्टर-ढ्ढ की छात्रा सुश्री अरुणा सिंह को प्रथम पुरस्कार तथा बी.एड. सेमेस्टर-ढ्ढ की छात्रा सुश्री वैभवी साहू को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का समन्वय प्रो. डॉ. लुभावनी त्रिपाठी द्वारा किया गया। शिक्षा संकाय के समस्त शिक्षकों के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


अन्य पोस्ट