कारोबार

बचपन की यादों, खेलों और भक्ति से सजा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
16-Jan-2026 2:38 PM
बचपन की यादों, खेलों और भक्ति से सजा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

माहेश्वरी महिला समिति गोपाल मंदिर का आयोजन

रायपुर, 16 जनवरी। माहेश्वरी महिला समिति गोपाल मंदिर की अध्यक्षा नीलिमा लड्ढा ने बताया कि बचपन के खिलाड़ी पार्ट 2 (बचपन ) बचपन की यादों, खेलों और भक्ति से सजा एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम बचपन की खुशियों को दोबारा जीने वाला यह विशेष कार्यक्रम बचपन के खिलाड़ी पार्ट 2 (बचपन) शनिवार, 17 जनवरी  दोपहर 3 बजे से आयोजित किया जाएगा।

श्रीमती लड्ढा ने बताया कि ऑक्सीज़ॉन में हनुमान जी मंदिर के पास कार्यक्रम में बचपन से जुड़े अनेक पारंपरिक व मनोरंजक गेम्स, ट्रेजऱ हंट,  ज़ुम्बा, भजन जैमिंग सहित कई अन्य आकर्षक गतिविधियाँ होंगी, जिसमें सभी आयु वर्ग की सहभागिता रहेगी। आयोजक: माहेश्वरी गोपाल मंदिर महिला समिति कवरेज हेतु कृपया ऑक्सीज़ोन (हनुमान जी मंदिर के पास) अवशय पधारें।


अन्य पोस्ट