कारोबार

सुशासन, पारदर्शिता और नीति निर्माण में सीएस का योगदान विकसित देश और राज्य बनाने अहम-साव
16-Jan-2026 2:37 PM
सुशासन, पारदर्शिता और नीति निर्माण में सीएस का योगदान विकसित देश और राज्य बनाने अहम-साव

आईसीएसआई रायपुर भवन के भूमिपूजन में पहुंचे उपमुख्यमंत्री

रायपुर, 16 जनवरी। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया  के रायपुर चैप्टर  के अध्यक्ष शुभम कांकनी ने बताया कि नए भवन का भूमि पूजन समारोह आज कमल विहार, सेक्टर-8्र, रायपुर में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर अरुण साव, उपमुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि नंद कुमार साहू, अध्यक्ष रायपुर विकास प्राधिकरण विशिष्ट अतिथि रहे।

मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि कंपनी सेक्रेटरीज की भूमिका को राष्ट्र निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सुशासन, पारदर्शिता और नीति निर्माण में सीएस प्रोफेशनल्स का योगदान विकसित भारत एवं विकसित छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करने में अहम है।

 

श्री कांकनी ने बताया कि आईसीएसआई का नया भवन केंद्रीय भारत में कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशन के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर सिद्ध होगा, जो आने वाली पीढिय़ों के सदस्यों और विद्यार्थियों के लिए ज्ञान, प्रशिक्षण और नेतृत्व का केंद्र बनेगा। कार्यक्रम में राज्यभर से लगभग 150 सीएस सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। समारोह ने रायपुर चैप्टर की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ा।

श्री कांकनी ने बताया कि समारोह में धनंजय शुक्ला (अध्यक्ष),  पवन. चांडक (उपाध्यक्ष), आशीष करोडिय़ा (चेयरमैन-इंफ्रास्ट्रक्चर कमेटी), -बी. नरसिम्हन (पूर्व अध्यक्ष) एवं अन्य मौजूद थे।


अन्य पोस्ट