कारोबार

बचपन की स्मृतियां हुईं फिर से जीवंत और सामूहिक आनंद से आई सकारात्मक ऊर्जा
18-Jan-2026 6:28 PM
बचपन की स्मृतियां हुईं फिर से जीवंत और सामूहिक आनंद से आई सकारात्मक ऊर्जा

माहेश्वरी महिला समिति का बचपन के खिलाड़ी पार्ट 2 बचपन रीलोडेड

रायपुर, 18 जनवरी। गोपाल मंदिर माहेश्वरी महिला समिति की प्रचार प्रसार प्रमुखॉ नीलिमा लड्ढा ने बताया कि ऑक्सीज़ोन गार्डन, पंडरी में गोपाल मंदिर महेश्वरी महिला समिति द्वारा बचपन के खिलाड़ीपार्ट 2 (बचपन रीलोडेड) कार्यक्रम का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बचपन की स्मृतियों को पुन: जीवंत करना तथा सामूहिक आनंद के माध्यम से सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना रहा।

श्रीमती लड्ढा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वर स्मरण के साथ हुई। सक्रिय शरीर ही प्रसन्न मन की कुंजी है—इस भाव के साथ ज़ुम्बा द्वारा वातावरण को ऊर्जावान बनाया गया। इसके पश्चात ग्रुप ग्लास गेम, जलेबी रेस, रस्सी दौड़, रेडी-टू-लेडी जैसे अनेक मनोरंजक खेलों ने सभी को बचपन की यादों में लौटा दिया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण ट्रेजऱ हंट रहा, जिसमें प्रतिभागियों ने सुराग खोजते हुए प्रश्नों को हल किया। समापन अवसर पर भजन जैमिंग के माध्यम से भक्ति, संगीत और आनंद का सुंदर संगम देखने को मिला। जहाँ खेल, संगीत और भक्ति मिलें, वहाँ आनंद स्वत: ही छलक उठता है।

श्रीमती लड्ढा ने बताया कि इस कार्यक्रम को समिति की अध्यक्ष प्रगति कोठारी एवं सचिव कल्पना राठी के मार्गदर्शन में तथा कार्यक्रम संयोजिकाएँ मधु राठी, नीना राठी, नीलिमा लढ्ढा एवं शशि आर. मोहता के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। 100 प्रतिभागियों ने खेलों में भाग लिया, वहीं 100-150 से अधिक समाजबंधुओं ने उपस्थित रहकर इस आयोजन का भरपूर आनंद उठाया।


अन्य पोस्ट