कारोबार

रायपुरवासियों को स्वाद, संगीत और मनोरंजन का अनोखा संगम मिल रहा कोर्टयार्ड बॉय मेरियट में
18-Jan-2026 6:27 PM
रायपुरवासियों को स्वाद, संगीत और मनोरंजन का अनोखा संगम मिल रहा कोर्टयार्ड बॉय मेरियट में

खुले अल्फ्रेस्को एरिया में फन फेयर

रायपुर, 19 जनवरी। होटल कोर्टयार्ड बॉय मेरियट रायपुर ने बताया कि रायपुरवासियों के लिए एक खास और नया अनुभव लेकर आ रहा है कोर्टयार्ड बॉय मेरियट जहां 16 जनवरी से शुरू हो रहा है एक भव्य और जीवंत फऩ फेयर, जो शहर में अपने तरह का पहला आयोजन है।

मेरियट ने बताया कि खुले अल्फ्रेस्को एरिया में सजेगा रंग-बिरंगा माहौल, जहां स्वाद, संगीत और मनोरंजन का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। इस फऩ फेयर में मेहमानों के लिए खास तौर पर तैयार किए गए फूड स्टॉल्स होंगे, जिनमें चाट, पाव भाजी, काठी रोल, चोले भटूरे, मैगी, डिम सिम, फ्राई काउंटर, केसर दूध, शेक्स, कोल्ड कॉफी और सिज़लर ब्राउनी जैसे स्वादिष्ट विकल्प शामिल होंगे।

मेरियट ने बताया कि परिवारों और बच्चों के लिए विशेष किड्स ज़ोन और गेम्स की व्यवस्था की गई है, वहीं सजीव माहौल के लिए लाइव म्यूजिक़ और एंटरटेनमेंट इसे और भी खास बनाएगा। यह आयोजन शाम 5:30 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा, जहां मेहमान दोस्तों और परिवार के साथ यादगार शाम बिता सकेंगे। कोर्टयार्ड बॉय मेरियट द्वारा आयोजित यह फऩ फेयर न केवल होटल के लिए एक नई पहल है, बल्कि रायपुर के सोशल और लाइफस्टाइल कैलेंडर में एक नया अध्याय जोडऩे जा रहा है।


अन्य पोस्ट