कारोबार

ऑटो एक्सपो न केवल व्यापार का केंद्र, बल्कि छग की प्रगतिशील आर्थिक छवि प्रदर्शित करेगा-राडा
17-Jan-2026 3:28 PM
ऑटो एक्सपो न केवल व्यापार का केंद्र, बल्कि छग की प्रगतिशील आर्थिक छवि प्रदर्शित करेगा-राडा

20 जनवरी से 5 फरवरी तक रायपुर के श्री राम बिजनेस पार्क में

रायपुर, 17 जनवरी। राड ने बताया कि ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन  द्वारा मध्य भारत के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल मेले, राडा ऑटो एक्सपो-2026 के आयोजन की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। यह 17 दिवसीय भव्य ऑटोमोबाइल महाकुंभ आगामी 20 जनवरी से 05 फरवरी 2026 तक राजधानी रायपुर के श्री राम बिजनेस पार्क (ऑटो एक्सपो ग्राउंड) में आयोजित किया जाएगा।

राड ने बताया कि यह आयोजन न केवल व्यापार का केंद्र होगा, बल्कि छत्तीसगढ़ की प्रगतिशील आर्थिक छवि को वैश्विक पटल पर प्रदर्शित करेगा। छत्तीसगढ़ शासन के परिवहन विभाग ने इस एक्सपो के महत्व को समझते हुए एक युगांतरकारी निर्णय लिया है। जारी आधिकारिक राजपत्र अधिसूचना के अनुसार, ऑटो एक्सपो ग्राउंड से खरीदे हर गाड़ी आर.टी.ओ. पर लाइफटाइम टैक्स में 50त्न की भारी छूट प्रदान की गई है।

 

राड ने बताया कि राज्य सरकार का यह कदम मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए अपने सपनों की कार या दुपहिया वाहन खरीदने के अवसर को और भी सुलभ बना देगा। राडा ने इस अभूतपूर्व निर्णय को ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए गेम चेंजर करार दिया है। इस ऑटोमोबाइल महाकुंभ का औपचारिक और भव्य उद्घाटन 21 जनवरी 2026 को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कर-कमलों द्वारा संपन्न होगा। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ जिस तरह से औद्योगिक विकास की ओर बढ़ रहा है, यह एक्सपो उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कड़ी है। विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, और परिवाहन मंत्री  केदार कश्यप की भी गरिमामयी उपस्थिति होगी।


अन्य पोस्ट