कारोबार

आधुनिक भारत के स्वप्न दृष्टा भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी पर मैं भारत हूं फाउंडेशन संगोष्ठी
27-Dec-2025 3:10 PM
आधुनिक भारत के स्वप्न दृष्टा भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी पर मैं भारत हूं फाउंडेशन संगोष्ठी

रायपुर, 27 दिसंबर। मैं भारत हूं फाउंडेशन ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस पर अवंति विहार, अटल चौक में आधुनिक भारत के स्वप्न द्रष्टा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई विषयक संगोष्ठी आयोजित की गई।

फाउंडेशन ने बताया कि जिसमें कवियों, साहित्यकारों ने अटल जी के गौरवगान में समाँ बांध दिया। कार्यक्रम संयोजक कैलाश रारा ने जहां अटल जी को सुशासन का नायक बताया वहीं प्रमुख सलाहकार राजकुमार राठी ने अटल को राजनीतिक जीवन में शुचिता की पराकाष्ठा बतलाया। मुख्य वक्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार गिरीश पंकज ने अटल जी को हिंदी का पुरोधा एवं आदर्शवाद का नायक बतलाया।

फाउंडेशन ने बताया कि प्रेस काउंसिल आफ इंडिया के पूर्व सदस्य प्रदीप जैन ने अपने संबोधन में कहा कि अटल जी के हृदय में जहां एक और कवि मन की कोमलता थी तो दूसरी ओर पोकरण विस्फोट जैसे दृढ़ संकल्प का साहस भी था। इतिहासविद रमेंद्र नाथ मिश्र ने अपने को अटल जी के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य की सौगात की घोषणा का प्रत्यक्षदर्शी गवाह बतलाया। कवियित्री पूजा अग्रवाल ने अटल जी को स्वर्णिम कॉरिडोर का निर्माता एवं आधुनिक भारत का शिल्पी बतलाया. जनमन के संपादक डॉक्टर अनिल द्विवेदी ने अटल जी के सादगी एवं संघर्षपूर्ण जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।

फाउंडेशन ने बताया किभाजपा नेता अशोक बजाज ने अटल जी के साथ बिताए क्षणों को याद किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्षा वणिका शर्मा ने अटल जी को अपना आदर्श बतलाया.   विशिष्ट अतिथियों के द्वारा अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रारंभ की गई इस संगोष्ठी में कवि राजेश जैन राही एवं छबिलाल सोनी की काव्य रचनाओं ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. कार्यक्रम में विशेष रूप से पार्षद प्रभा विश्वकर्मा, कमल जैन, किशोर नायक, रितु वर्मा, सुब्रत घोष, सुजीत परिहार, प्रकाश चोपड़ा, अनुराग जैन  आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।


अन्य पोस्ट