कारोबार
रायपुर कॉस्मो दीवाज़ और इट्सा हॉस्पिटल का आयोजन
रायपुर, 28 नवंबर। रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मो दीवाज़ ने बताया कि अक्टूबर 2025 में गोद लिए गए हैप्पी स्कूल में 27 नवंबर, बुधवार को इट्सा हॉस्पिटल के सहयोग से स्वास्थ्य जाँच शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर हैप्पी स्कूल, तेमरी, वीआईपी रोड में संपन्न हुआ। शिविर में कुल 121 बच्चों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण और डेंटल चेक-अप किया गया। इट्सा हॉस्पिटल की ओर से डॉ. सोनल अग्रवाल (डेंटिस्ट), डॉ. अपर्णा पटेल (पीडियाट्रिशियन) और श्री प्रकाश बरसागड़े (मार्केटिंग मैनेजर) उपस्थित रहे तथा अपनी टीम के साथ बच्चों की स्वास्थ्य जाँच का दायित्व संभाला।
दीवाज़ ने बताया कि बच्चों के लिए गुड टच बैड टच पर एक महत्वपूर्ण जागरूकता सत्र भी आयोजित किया गया, जिसे रचना गोयल ने कहानी कहने की शैली में बेहद प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया, जिससे बच्चों को विषय आसानी से समझ में आया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पलक अग्रवाल और जया सिंघल ने की।
दीवाज़ ने बताया किमेंटर वेदिका सिंघानिया, कॉस्मो दीवाज़ अध्यक्ष अंकिता फार्मानिया और सचिव अस्मित मक्कड़ भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं। इस पुण्य कार्य में क्लब की 10 दीवाज़ ने सक्रिय भागीदारी निभाई। शिविर के बाद सभी बच्चों को रिफ्रेशमेंट प्रदान किए गए। बच्चों के चेहरों पर खुशी देखने लायक थी, वहीं कॉस्मो दीवाज़ सदस्यों ने कहा कि इस सेवा कार्य से उन्हें गहरा आत्मिक संतोष प्राप्त हुआ। यह आयोजन कॉस्मो दीवाज़ द्वारा अपने गोद लिए हुए स्कूल के बच्चों के स्वास्थ्य, जागरूकता और कल्याण को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।


