कारोबार

पहली बार आयोजित होगी जीतो रायपुर चैप्टर की राष्ट्र स्तरीय बिजनेस कॉन्क्लेव
27-Nov-2025 2:56 PM
पहली बार आयोजित होगी जीतो रायपुर चैप्टर की राष्ट्र स्तरीय बिजनेस कॉन्क्लेव

रायपुर, 27 नवंबर। छत्तीसगढ़ जीतो रायपुर चैप्टर द्वारा 13, 14 और 15 दिसम्बर 2025 को जैनाम मानस भवन, रायपुर में एक भव्य राष्ट्रीय व्यवसायिक आयोजन किया जा रहा है। संगठन की स्थापना के बाद रायपुर में पहली बार ऐसा राष्ट्रीय कार्यक्रम हो रहा है, जो शहर और प्रदेश दोनों के लिए गौरव का विषय है। जीतो रायपुर चैप्टर के वर्तमान चेयरमैन श्री तिलोकचंद जी बारडिया ने इस अवसर पर अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा, मेरे कार्यकाल में यह ऐतिहासिक अवसर मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। यह कार्यक्रम देशभर के उद्यमियों और प्रोफेशनल्स को जोडऩे का माध्यम बनेगा।

 

श्री बरडिया ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस बिजऩेस कॉन्क्लेव में देशभर से सदस्य शामिल होंगे। कार्यक्रम में शामिल होंगे-ज्ञानवर्धक लर्निंग सेशन्स,  विविध बिजऩेस अवसर, इंटरएक्टिव नेटवर्किंग सेशन्स, व्यापार व नेतृत्व से जुड़े अनुभव साझा करने के मंच। इस आयोजन में देश के प्रतिष्ठित वक्ता अपनी उपस्थिति दर्ज कराएँगे, जिनमें शामिल हैं — राहुल कपूर जैन, उज्जवल पाटनी, दीपक संगवानी तथा अन्य विशेषज्ञ। सम्मेलन को गरिमा प्रदान करने हेतु कई सम्मानित अतिथियों का आगमन भी सुनिश्चित हुआ है, जिनमें शामिल हैं —सुखलाल जी नाहर, विजय भंडारी, ललित गांधी, कैलाश गोलेच्छा, विनोद दुग्गर, महावीर लूनावत आदि।

श्री बरडिया ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में कई ब्रांडों और उद्यमियों ने सहयोग दिया है। प्रमुख प्रायोजक हैं —PC Surya Group, AT Jewellers, Wavecon Cooler, SRV Solar, Solid Mi&, Audi, Ishanya Projects, MOC, Bavdhan, Vanakkam, SVA Media and Consultancy तथा कई अन्य सहयोगी संस्थाएँ। कार्यक्रम में मनोरंजन और प्रेरणा का संगम होगा।


अन्य पोस्ट