कारोबार
जेपी इंटरनेशनल स्कूल का आयोजन
कांकेर, 27 नवंबर। जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल ने बताया कि एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रमभारतीय शास्त्रीय संगीत एवं संस्कृति के संवर्धन हेतु युवा संगठन स्पीक मैकेके सहयोग से आयोजित किया गया। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल की प्रसिद्ध बाउल लोकधुनों की प्रस्तुति ने वातावरण को सुरमय बना दिया। आमंत्रित कलाकारश्री लक्ष्मण दास बाउल और संगतकार के तौर पर श्री संदीप दासने अपनी अद्वितीय गायन शैली से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
स्कूल ने बताया कि सर्वप्रथम कलाकारों का स्वागत परंपरानुसार तिलक वंदन कर किया गया। तत्पश्चात् कार्यक्रम का शुभारंभआमंत्रित कलाकारों एवं प्राचार्य ने परंपरानुसार माँशारदाके पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद कलाकारों द्वाराबाउल लोकगीतों की प्रस्तुति ने सभी को बंगाल की मिट्टी की खुशबू और जीवन दर्शन से जोड़ दिया। कलाकारों ने प्रेम, भक्ति और मानवता के संदेश से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किए। गीतों के बीच उन्होंने बाउल परंपरा की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और आध्यात्मिक महत्व पर भी प्रकाश डाला।
स्कूल ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय लोककला हमारी सांस्कृतिक धरोहर है और इसे नई पीढ़ी तक पहुँचाना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि बाउल गीत केवल संगीत नहीं, बल्कि जीवन का दर्शन है, जो हमें प्रेम, करुणा और ईश्वर से जुड़ाव का संदेश देता है। शिक्षकों ने इस आयोजन को सांस्कृतिक शिक्षा का महत्वपूर्ण अवसर बताया। उनका कहना था कि बाउल परंपरा साधना, भक्ति और मानवता की भावना को जीवित रखती है। ऐसे कार्यक्रम बच्चों में भारतीय परंपरा और लोककला के प्रति सम्मान और रुचि को बढ़ावा देते हैं।


